कोचिंग घोटाले में बड़ी कार्रवाई : मास्टर माइंड क्लासेज के पूर्व मैनेजर राजेन्द्र भदकारिया गिरफ्तार

  • 01-Jul-25 12:52 PM

चंडीगढ़ ,01 जुलाई (आरएनएस)। हरियाणा में अनुसूचित जाति के छात्रों को तकनीकी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए संचालित मुफ्त कोचिंग योजना में हुए ?15.68 करोड़ के घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो (्रष्टक्च) पंचकूला ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मास्टर माइंड क्लासेज प्रा. लि., ग्वालियर के तत्कालीन फ्रेंचाइज़ी मैनेजर राजेन्द्र भदकारिया को मध्यप्रदेश के माधवगंज, ग्वालियर से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 28 जून को की गई, जिसके बाद आरोपी को 29 जून को पंचकूला स्थित माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। 30 जून को पुन: न्यायालय में पेश कर आरोपी को केंद्रीय जेल अंबाला भेज दिया गया।
यह मामला वर्ष 2008 से 2011 के बीच हरियाणा सरकार द्वारा लागू की गई उस कल्याणकारी योजना से जुड़ा है, जिसके तहत अनुसूचित जाति के छात्रों को ्रढ्ढश्वश्वश्व और ष्ठश्वञ्ज जैसी तकनीकी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग दी जानी थी। इसके लिए 20 जून 2008 को मास्टर माइंड क्लासेज प्रा. लि., ग्वालियर के साथ अनुबंध किया गया था। लेकिन जांच में सामने आया कि संस्था द्वारा कुछ छात्रों का वास्तविक दाखिला दिखाकर, अधिकांश छात्रों का फर्जी नामांकन कर, बिना कक्षाएं संचालित किए विभागीय अधिकारियों व अन्य संस्थानों की मिलीभगत से ?15.68 करोड़ का फर्जी भुगतान प्राप्त किया गया।
इस घोटाले में पहले ही छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें मास्टर माइंड क्लासेज के मालिक नवीन गुप्ता और प्रवीण गुप्ता, चंडीगढ़ शाखा से जुड़े वेद प्रकाश और हरजीत सिंह, तकनीकी शिक्षा विभाग के उप निदेशक राजेन्द्र शर्मा और लिपिक राजकुमार शामिल हैं। अब राजेन्द्र भदकारिया की गिरफ्तारी के साथ ही इस घोटाले में गिरफ्तारियों की कुल संख्या सात हो गई है।
यह मामला अभियोग संख्या 6, दिनांक 14 जुलाई 2022 के अंतर्गत दर्ज किया गया था। इसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 201, 409, 420, 467, 468, 471 और 120-बी के अलावा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 13(1)(डी) के तहत आरोप तय किए गए हैं। मामले की जांच ्रष्टक्च पंचकूला द्वारा की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।
000
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment