कोटा में देर रात से भारी बारिश : कॉलोनियां जलमग्न, अस्पताल की लिफ्ट भी पानी में डूबी, बैराज के गेट खुले, प्रशासन अलर्ट

  • 18-Jul-25 12:26 PM

कोटा ,18 जुलाई (आरएनएस)। कोटा में शुक्रवार सुबह से रिमझिम बारिश का दौर जारी है, जिसके कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. देर रात हुई बारिश ने जनजीवन को खासा प्रभावित किया है, और कई कॉलोनियों में पानी भर गया है. रिमझिम बारिश के बीच बच्चों को स्कूल पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
शहर के कई इलाकों में पानी का जमाव
कोटा उत्तर के वार्ड 30 में नांता इलाके के पीपली चौराहा और श्रीराम कॉलोनी में देर रात हुई बारिश से पानी भर गया है. श्रीराम कॉलोनी में करीब 40-50 घरों की बस्ती है, जहां मकानों के बाहर 1-1 फीट तक पानी जमा हो गया है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि पास से गुजरने वाला नाला संकरा होने के कारण अक्सर बारिश में ओवरफ्लो हो जाता है, जिससे उसका पानी कॉलोनी में आ जाता है. यह समस्या पिछले एक सप्ताह से बनी हुई है.
अस्पताल में भी घुसा पानी
रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण एमबीएस हॉस्पिटल की नई ओपीडी बिल्डिंग की लिफ्ट में भी पानी भर गया, जिसके चलते लिफ्ट को बंद करना पड़ा. बाद में स्टाफ ने पंप लगाकर पानी निकालने का काम शुरू किया.
कोटा बैराज के गेट खोले गए
कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश होने से चंबल के बांधों में पानी की अच्छी आवक हो रही है. इसके चलते कोटा बैराज के दो गेट खोले गए हैं. सहायक अभियंता नितेश कुमार वर्मा ने बताया कि सुबह 7 बजे बैराज के 2 गेट 2-2 फीट खोलकर 5,002 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. बाद में 9:45 बजे इन गेटों को 3-3 फीट और बढ़ाया गया, जिससे पानी का डिस्चार्ज बढ़ाकर 7,504 क्यूसेक कर दिया गया. कोटा बैराज की भराव क्षमता 854 फीट है, और वर्तमान में इसका जलस्तर 853 फीट दर्ज किया गया है.
प्रशासन अलर्ट मोड पर
जिले में लगातार बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. कलेक्टर पीयूष समारिया ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यालय पर ही रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने विभागाध्यक्षों, कार्यालयाध्यक्षों और उपखंड अधिकारियों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने और अवहेलना करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment