
कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 7,400 पर पहुंची, पिछले 24 घंटे में 269 मरीज मिले
- 14-Jun-25 07:44 AM
- 0
- 0
नईदिल्ली,14 जून (आरएनएस)। कोरोना वायरस के मामलों में फिर उछाल देखने को मिला है। शनिवार को कोरोना के कुल मामले बढ़कर 7,400 पर पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे में 269 नए मरीज सामने आए हैं। गुरुवार को देश में केवल 33 नए मामले सामने आए थे, लेकिन 24 घंटे में इनकी संख्या बढ़ता चिंता की बात है।
हालांकि, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में 991 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं।
कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या अब 87 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 9 मरीजों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र में सर्वाधिक 4 और केरल में 3 मरीजों की मौत हुई है। इसी तरह, राजस्थान और तमिलनाडु में 1-1 मरीज ने अपनी जान गंवाई है।
कोरोना की दोबारा से शुरुआत होने के बाद से लेकर अब तक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 25, केरल में 23 और कर्नाटक में 11 मरीजों की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 132 मरीज कर्नाटक में मिले, जिससे यहां कुल मरीजों की संख्या 527 हो गई है। एक दिन में 18 मरीज ठीक हुए हैं।
इसके बाद गुजरात में 79 मरीज मिले, जिससे यहां कुल मरीज 1,437 हो गए।
केरल में 24 घंटे में 54 नए मरीजों के साथ कुल संख्या 2,109 पहुंच गई है। यहां पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 319 मरीज ठीक होकर लौटे हैं।
दिल्ली में कोई नया मरीज नहीं मिला है।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...