
कोलकाता के खिदिरपुर बाजार में लगी भीषण आग, करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक
- 16-Jun-25 09:20 AM
- 0
- 0
कोलकाता,16 जून (आरएनएस)। कोलकाता के खिदिरपुर इलाके में रविवार देर रात आग लगने से अफरातफरी मच गई. इसके बाद सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलने के बाद एक-एक कर 20 दमकल गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं. सोमवार सुबह तक आग जलती रही. दशकों पुराने इस बाजार में आग लगने से कई दुकानों को नुकसान पहुंचा. व्यापारियों का कहना है कि आग में करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गयी.
आग लगने की सूचना पर दमकल मंत्री सुजीत बसु, कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंचे. व्यापारियों की मानें तो रविवार को रात करीब 1:15 बजे खिदिरपुर के बाजार में आग लगी. आग तेजी से फैलते हुए विकराल रूप ले लिया. स्थानीय लोगों ने शिकायत की है कि सूचना दिए जाने के बावजूद दमकल की गाडिय़ां देर से पहुंचीं, इसलिए ज्यादा नुकसान हुआ.
फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. कूलिंग डाउन की प्रक्रिया चल रही है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग किस वजह से लगी. स्थानीय लोगों ने आशंका जतायी कि मार्केट में तेल का गोदाम था, जिस वजह से आग तेजी से फैली. इस भीषण आग में छोटी-बड़ी करीब 1300 दुकानें जलकर राख हो गई. अभी तक नुकसान का सही पता नहीं चल पाया है. सैकड़ों व्यापारियों ने रातों-रात अपना सब कुछ खो दिया.
स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश था कि आग रात 1 बजे के बाद लगी थी, लेकिन दमकल की गाड़ी करीब 2:45 बजे पहुंची. पहले उन्होंने आग बुझाने के लिए गंगाजल का इस्तेमाल करने की योजना बनाई, लेकिन वह विफल रही. देरी के कारण आग और फैल गई. हालांकि, करीब 20 दमकल गाडिय़ों ने धीरे-धीरे आग पर काबू पा लिया. पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी.
सोमवार की सुबह जब अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उन्हें इंजन पहुंचने में देरी के बारे में बताया. मंत्री सुजीत बसु ने कहा, इंजन पहुंचने में कुछ समय लगता है. दुकानें लगाते समय कोई भी व्यक्ति नियमों का पालन नहीं करता. इसका मतलब यह नहीं है कि मैं किसी को दोषी ठहरा रहा हूं. मैं ठीक से जांच करूंगा कि क्या हुआ.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...