
कोस्टाओ का टीजर जारी, कस्टम अधिकारी बन छाए नवाजुद्दीन सिद्दीकी
- 18-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछली बार फिल्म अद्भुत में नजर आए थे, जिसमें हमेशा की तरह उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। यह फिल्म सीधा सोनी मैक्स टीवी चैनल पर रिलीज हुई थी।अब नवाजुद्दीन जल्द ही फिल्म कोस्टाओ के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान सेजल शाह को सौंपी गई है।आखिरकार अब निर्माताओं ने कोस्टाओ का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें नवाज का धाकड़ अवतार दिख रहा है।कोस्टाओ एक हाई-ऑक्टेन क्राइम ड्रामा है, जो गोवा के सबसे बड़े तस्कर से लोहा लेने वाले मेवरिक कस्टम अधिकारी के जीवन से प्रेरित है।फिल्म में नवाज कस्टम अधिकारी कोस्टाओ फर्नांडीज की भूमिका में नजर आएंगे।नवाज के साथ इस फिल्म में प्रिया बापट और किशोर कुमार हुली जैसे कलाकार नजर आएंगे।बता दें कि यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...