कौमुदी महोत्सव में नीतू नवगीत ने की अपील- जरूर करें मतदान

  • 06-Oct-25 02:49 AM

पटना , 06 अक्टूबर (आरएनएस) । शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कौमुदी महोत्सव में बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका और पटना जिला मतदाता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने मतदाताओं से मतदान प्रक्रिया में जरूर से जरूर भाग लेने की अपील करते हुए अनेक लोकगीत प्रस्तुत किये। मतदाता जागरूकता अभियान के गीत, मिली जुली करा मतदनवाँ हो रामा वोटवा के दिनवा, करे मतदान चला बूढ़ा जवान भटके न नजरिया जैसे गीतों के माध्यम से उन्होंने श्रोताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करके लोकतंत्र को सफल बनाएं । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती मतदान से ही है । सजग मतदाता राष्ट्र और प्रदेश का भाग्य विधाता होता है । कार्यक्रम में उन्होंने कई पारंपरिक लोकगीत भी गए जिनमें पटना से बैदा बुलायी द, नजरा गाईनीं गुइयाँ प्रमुख रहा । लीजेंडरी लोक गायिका शारदा सिन्हा को स्वरांजलि देते हुए नीतू नवगीत ने कहे तोसे सजना ये तोहरी सजनिया, पग पग लिए जाऊँ तोहरी बलाइयाँ गीत गाया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजेश केसरी ने मतदाता जागरूकता गीत के समय नीतू नवगीत के साथ संगत किया । संजय मिश्रा कैशियो पर, अभिषेक कुमार पैड पर और अमरनाथ जी ने ढोलक पर संगत किए ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment