क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 से सामने आई स्मृति ईरानी की पहली झलक

  • 08-Jul-25 12:00 AM

एकता कपूर के सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक क्योंकि सास भी कभी बहू थी के दूसरे सीजन का ऐलान होने के बाद से प्रशंसकों का उत्साह सातवें आसमान पर है। शो से ज्यादा दर्शक स्मृति ईरानी उर्फ तुलसी बहू की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब इससे अभिनेत्री की पहली झलक सामने आ गई है, जिसके बाद दर्शक की बेताब और बढ़ गई है। स्मृति का ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।स्मृति का तुलसी वाला लुक लीक हो गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तस्वीर में स्मृति ने मैरून रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है। गले में हार और मंगलसूत्र भी नजर आया। तुलसी ने अपने पति मिहिर विरानी के नाम का सिंदूर मांग में भरा हुआ है। स्मृति को दोबारा तुलसी के लुक में देखना मजेदार है। उन्हें देख लोगों का कहना है कि स्मृति आज भी वैसी ही दिख रही हैं, जैसे पहले थीं।बता दें कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में स्मृति के साथ-साथ शक्ति आनंद, अमर उपाध्याय, गौरी प्रधान, हितेन तेजवानी जैसे कलाकार भी अपनी वापसी कर रहे हैं। पहले इसका पहला प्रीमियर जुलाई के पहले हफ्ते में होना था, लेकिन सेट एकता के मुताबिक तैयार नहीं किया गया, जिसके चलते शूटिंग देर से शुरू हुई। एकता पूरा ख्याल रख रही हैं कि लोगों को वापस से पुरानी यादें जीने का मौका मिले।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment