
खत्म नहीं हो रहा भूल भुलैया 3 का क्रेज, 15वें दिन 220 करोड़ का आंकड़ा कर लिया पार
- 17-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3Ó का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. दिवाली रिलीज ये फिल्म वाकई बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन से धमाका कर रही है और दो हफ्ते पूरा होने के बाद भी भूल भुलैया 3Ó का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसी के साथ ये फिल्म करोड़ो में कमाई कर रही है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 15वें दिन कितना कलेक्शन किया है?1 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 का टकराव हुआ था. शुरुआत में तो सिंघम अगेन ने भूल भुलैया 3 पर बढ़त बनाए रखी थी लेकिन फिर कार्तिक की हॉरर कॉमेडी ने अजय की एक्शन थ्रिलर को ऐसी पटखनी दी कि अब सिंघम अगेन का पत्ता ही साफ होता नजर आ रहा है. फिलहाल रूह बाबाÓ और मंजुलिकाÓ ने बॉक्स ऑफिस को अपने कब्जे में किया हुआ है और इसी के साथ ये फिल्म बॉबी देओल और सर्या की नई रिलीज कंगुवा के आगे भी खूब कमाई कर रही है.इसी के साथ भूल भुलैया 3Ó सिनेमाघरों में दो हफ्ते भी पूरे कर चुकी है इस दौरान इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने अपने बजट से काफी ज्यादा कमाई कर ली है. वहीं अब ये फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है. भूल भुलैया 3Ó की कमाई की बात करें तो इसने पहले हफ्ते में 158.25 करोड़ रुपये कमाए थे और दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 58 करोड़ रुपये रहा. अब भूल भुलैया 3Ó की रिलीज के 15वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक भूल भुलैया 3Ó ने रिलीज के 15वें दिन 4 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसी के साथ भूल भुलैया 3Ó की 15 दिनों की कुल कमाई अब 220.25 करोड़ रुपये हो गई है.भूल भुलैया 3Ó में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी ने अपनी दमदार अदाकारी के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया है. इसी के साथ भूल भुलैया 3Ó की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस भी काफी शानदार रही है. 150 करोड़ की लागत में बनी ये हॉरर कॉमेजी 220 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म के क्रेज को देखते हुए मेकर्स को उम्मीद है कि ये फिल्म तीसरे वीकेंड पर 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर देख लेगी. अब देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म तीसरे वीकेंड पर कितना कलेक्शन कर पाती है.
Related Articles
Comments
- No Comments...