खाना पकाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना खो देंगे खाने की पौष्टिकता

  • 14-Apr-25 12:00 AM

खुद को हेल्दी बनाए रहने के लिए पौष्टिक भोजन करना बहुत जरूरी है, इससे शरीर को ऊर्जा मिलती है. शरीर को हेल्दी बनाए रहने के लिए विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व बहुत जरूरी है. इसमें जितना हो आप हेल्दी और घर पर बना ताजा भोजन खाएं. लेकिन लोग अनजाने में खाना बनाते समय कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे खाने की पौष्टिकता पर असर पड़ता है. इसकी वजह से खाने की पौष्टिकता कम हो जाती है. ऐसे में हम आपको इस लेख में बताएंगे खाना पकाने के समय से जुड़े कुछ ऐसे ही गलतियों के बारे में, जिससे खाने की पौष्टिकता कम हो जाती है.ज्यादा खाना को पकानाअक्सर लोग सब्जियों को स्वादिष्ट बनाने के लिए लंबे समय तक पकाते हैं. लेकिन सब्जियों को लंबे समय तक पकाने या तलने से उनमें मौजूद पोषक तत्व जैसे विटामिन और एंजाइम की मात्रा कम हो जाती है और स्वाद भी खराब हो जाता है. इसलिए सब्जियों को ज्यादा समय तक नहीं पकाना चाहिए.तेज आंच पर खाना पकानाभोजन को तेज आंच पर पकाने से पोषक तत्वों की गुणवत्ता कम हो जाती है. इसलिए आपको हमेशा धीमी आंच पर ही खाना बनाना चाहिए. धीमी आंच पर खाना पकाने खाने में भोजन में पोषक तत्व बरकरार रहते हैं.अधिक पानी में खाना बननाअगर खाना पकाने के लिए बहुत ज़्यादा पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इससे खाने में मौजूद पोषक तत्व कम हो सकते हैं. ऐसे में आप सब्जियों को उबालने के बजाय भाप में पकाएं. ऐसा करने से सब्जियों की पौष्टिकता कम नहीं होती है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment