
खूबसूरत माडल एडिन रोज को हुआ क्रिकेटर श्रेयस अय्यर से प्यार! इस कदर हुईं दीवाने की, कर दिया बड़ा खुलासा
- 20-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
क्रिकेटर श्रेयस अय्यर आजकल भारतीय क्रिकेट में तेजी से छा रहे हैं. इन दिनों वे अपने खेल के साथ साथ अपनी पर्सनैलिटी और व्यवहार से भी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रहे है. श्रेयस अय्यर के देश और दुनिया में फैंस की कमी नहीं है. एक माडल और अभिनेत्री श्रेयस अय्यर को इस कदर चाहती है कि उन्होंने अय्यर को अपने होने वाले बच्चे का पिता तक मान लिया है. जी हां हम बात कर रहे है बिग बास 18 में भाग ले चुकी कंटेस्टेंट एडिन रोज की, जिन्होंने अपने एक हालिया साक्षात्कार में अय्यर को लेकर यह बयान दिया है.उनका यह बयान खूब सुर्खियों में छाया हुआ है. उन्होंने कहा कि मैं मन ही मन श्रेयस अय्यर से शादी कर चुकी हूं. मेरा मानना है कि मैं श्रेयस अय्यर के बच्चे की मां हूं. वो मुझे हर रोज प्रेरित करते हैं. उनकी विनम्रता, उनका फोकस और उनका व्यवहार जो मुझे सबसे ज्यादा अच्छा लगता है.रिपोर्ट्स के मुताबिक एडिन रोज का जन्म दुबई में हुआ था. वे वर्ष 2020 में भारत आकर सेटल हो गईं. वे माडलिंग के साथ-साथ अभिनेत्री भी हैं. एडिन रोज ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को एक परफेक्ट कपल बताया है.साथ ही उन्होंने अपने आदर्श पार्टनर के बारे में चार आयडल बातों के बारे में भी बात कर चुकी हैं. आपको बता दें कि एडिन रोज अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज ओर वीडियोज शेयर करती है, जिनपर फैंस खूब कमेंट और लाइक करते है.
Related Articles
Comments
- No Comments...