खौलते दूध के पतीले में गिरने से मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत

  • 27-Sep-25 01:04 AM

अनंतपुर ,27  सितंबर (आरएनएस)। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसका वीडियो देखकर किसी की भी रूह कांप जाए। यहां एक 17 महीने की बच्ची की स्कूल की रसोई में रखे खौलते दूध के एक बड़े पतीले में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना 20 सितंबर की है, लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, मृतक बच्ची की पहचान अक्षिता के रूप में हुई है। उसकी मां कृष्णवेणी जिले के बुक्कारायसमुद्रम गांव स्थित अंबेडकर गुरुकुल स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करती हैं और घटना के दिन वह अपनी बेटी को भी साथ लेकर आई थीं।
सामने आए सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि मासूम अक्षिता एक बिल्ली का पीछा करते हुए खेल-खेल में स्कूल की रसोई तक पहुंच जाती है। रसोई में फर्श पर ही दूध का एक बड़ा पतीला रखा हुआ था। बच्ची का ध्यान बिल्ली पर था, जिस कारण वह पतीले से टकराई और अपना संतुलन खोकर सीधे खौलते हुए दूध में जा गिरी।
बच्ची की चीख सुनकर उसकी मां और अन्य लोग तुरंत रसोई की ओर भागे। उन्होंने फौरन बच्ची को पतीले से बाहर निकाला और गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस चुकी थी। इलाज के दौरान मासूम अक्षिता ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment