
गंडाला गांव में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोषों को दी गई श्रद्धांजलि, कैंडल मार्च निकालकर जताया आक्रोश
- 24-Apr-25 07:56 AM
- 0
- 0
बहरोड़ 24 April, (Rns) । कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए इस्लामी आतंकी हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए बहरोड़ क्षेत्र के गंडाला गांव में सोमवार शाम को एक शांति कैंडल मार्च निकाला गया। ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस दौरान गांव के लोगों में हमले को लेकर खासा आक्रोश देखने को मिला। कैंडल मार्च के पश्चात आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मेजर रामौतार ने कहा, “कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला एक बेहद कायराना और निंदनीय कृत्य है। इस तरह की घटनाएं न सिर्फ देश की शांति व्यवस्था को बाधित करती हैं, बल्कि इंसानियत को भी शर्मसार करती हैं। निर्दोष लोगों की जान लेना आतंकियों की क्रूरता को दर्शाता है, और सरकार को चाहिए कि इस घटना के दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए।”
कैंडल मार्च में गंडाला गांव के अनेक गणमान्य लोग और युवा शामिल हुए। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता अनिल यादव, लखमी ठेकेदार, डा. नीरज पांडे, मनीष अग्रवाल, महेश सेठ, कर्ण सिंह, कृष्ण रोहिल्ला, ओम यादव, लक्ष्मीनारायण, बंटी सैन, वैभव गोयल, गुलशन शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद के विरुद्ध आवाज़ बुलंद करते हुए देश की अखंडता और सुरक्षा को सर्वोपरि बताया।
कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि इस तरह की घटनाओं के विरोध में आगे भी जन-जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे ताकि युवाओं में देशभक्ति की भावना प्रबल हो और समाज आतंकवाद के खिलाफ संगठित होकर खड़ा हो सके।
ग्रामीणों ने यह भी मांग की कि केंद्र सरकार आतंकी गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए सख्त कदम उठाए और शहीदों के परिजनों को समुचित सहायता और सम्मान प्रदान किया जाए।
गांव के युवाओं द्वारा निकाले गए इस कैंडल मार्च ने यह संदेश दिया कि देश के हर कोने में आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठ रही है और आमजन अब खामोश नहीं रहेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...