गन्नौर में युवा सम्मान समारोह, केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर बोले- प्रधानमंत्री मोदी मेरे आदर्श

  • 27-Sep-25 01:05 AM

सोनीपत ,27  सितंबर (आरएनएस)। सोनीपत के गन्नौर में निर्दलीय विधायक देवेंद्र कादियान की देवा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित युवा सम्मान समारोह में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने युवाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि अब हरियाणा में युवाओं को बिना पर्ची और खर्ची के नौकरी मिल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में रोजगार पूरी तरह योग्यता के आधार पर दिया जा रहा है।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे खट्टर ने मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कूटी, टैबलेट और साइकिल भेंट की। उन्होंने कहा कि देवा वेलफेयर सोसाइटी समाजसेवा का सराहनीय उदाहरण है, जो त्याग और समर्पण की भावना से कार्य कर रही है।
खट्टर ने विधायक देवेंद्र कादियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि टिकट न मिलने के बावजूद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया और जनता ने उन्हें निर्दलीय विधायक चुना। देवेंद्र कादियान का जीवन त्याग और सेवा की मिसाल है, उनके कार्यों से प्रेरणा मिलती है, उन्होंने कहा।
मंच से संबोधित करते हुए खट्टर ने अपने जीवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आदर्श बताया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बन चुके हैं। मैं भी उनके पदचिन्हों पर चलने का प्रयास करता हूँ और समाजहित के कार्य करना ही जीवन का ध्येय होना चाहिए।
इस अवसर पर खट्टर ने छात्रों को संदेश दिया कि वे महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से प्रेरणा लें। उन्होंने कहा कि अब वह समय चला गया जब नौकरी पर्ची और खर्ची से मिलती थी, अब केवल योग्यता ही सफलता की कुंजी है।
केंद्रीय मंत्री ने गन्नौर क्षेत्र के विकास कार्यों का भी खाका पेश किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही गोहाना–गन्नौर–बड़ौत मार्ग पर नेशनल हाईवे का निर्माण होगा, इंटरनेशनल फ्रूट एंड वेजिटेबल मार्केट को सफल बनाने की दिशा में काम होगा और रैपिड मेट्रो का विस्तार करनाल तक किया जाएगा। साथ ही, आईएमटी और आईआईटी के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी तेज की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में अब विकास की दिशा गुरुग्राम तक सीमित न रहकर सोनीपत तक बढ़ रही है। भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही हम जर्मनी को पीछे छोड़ देंगे, उन्होंने जोड़ा।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment