
गया नगर में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर की चपेट में आने से मां- बेटी की मौत
- 07-Oct-25 02:56 AM
- 0
- 0
दुर्ग 07 Oct, (rns) । गया नगर क्षेत्र में मंगलवार को सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, साहू परिवार बाइक से अपने बच्चे की इलाज कराने मां चंडिका हॉस्पिटल जा रहे थे इसी बीच चंडी चौक की और से तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर की चपेट में आने से मां बेटी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ड्राइवर ओवरटेक के चक्कर में बाइक को चपेट में ले लिए जिससे मां बेटी ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आ गया।
वहीं पिता विकास साहू दूर गिर गया जिसे भी छोटे आई है। उक्त हादसे में मोनिका साहू (31 वर्ष) और उनकी एक साल की बेटी वामिका साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति विकास साहू (36 वर्ष) गया नगर निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के पार्षद नरेंद्र बंजारे, दिनेश देवांगन तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...