
गर्भवती महिलाओं के लिए क्यों खतरनाक है पैरासिटामोल? ट्रंप के दावे से चिकित्सा जगत में हलचल
- 23-Sep-25 10:06 AM
- 0
- 0
वॉशिंगटन ,23 सितंबर । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लोकप्रिय दर्द निवारक दवा 'पैरासिटामोलÓ को लेकर एक ऐसा दावा किया है, जिससे चिकित्सा जगत में नई बहस छिड़ गई है। ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेतावनी देते हुए कहा कि गर्भावस्था के दौरान पैरासिटामोल (एसिटामिनोफेन) का सेवन करने से बच्चे में ऑटिज्म का खतरा बढ़ सकता है।
व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, मुझे लगता है हमें ऑटिज्म का जवाब मिल गया है। गर्भावस्था में महिलाओं द्वारा एसिटामिनोफेन दवा का इस्तेमाल करने से बच्चे में ऑटिज्म का जोखिम बढ़ता है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को आगाह किया कि वे इस दवा का इस्तेमाल केवल बहुत जरूरी होने पर ही करें।
ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि वह चाहते हैं कि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन गर्भवती महिलाओं के लिए एसिटामिनोफेन के लेबल पर एक स्पष्ट चेतावनी जोड़े। माना जा रहा है कि इस दावे के पीछे स्वास्थ्य कार्यकर्ता रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर का प्रभाव है, जो लंबे समय से दवाओं और पर्यावरणीय कारकों को ऑटिज्म से जोडऩे वाले अभियान चलाते रहे हैं।
अमेरिका में पैरासिटामोल को एसिटामिनोफेन के नाम से जाना जाता है और यह 'टायलेनोलÓ जैसे ब्रांडों के तहत बिकती है। भारत समेत दुनिया भर में इसे दशकों से गर्भावस्था के दौरान सबसे सुरक्षित दर्द निवारक दवाओं में से एक माना जाता रहा है।
हालांकि, ट्रंप के इस बयान पर कई विशेषज्ञों ने सवाल उठाए हैं। उनका मानना है कि इस दावे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है और इसे साबित करने के लिए अभी और गहन शोध की आवश्यकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले यह पता लगाना जरूरी है कि ऑटिज्म के लिए पर्यावरणीय कारकों की वास्तव में कोई भूमिका है या नहीं।
गौरतलब है कि रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर टीकों को भी ऑटिज्म से जोड़ते रहे हैं, हालांकि उनके इस विचार को वैज्ञानिक समुदाय द्वारा कई बार खारिज किया जा चुका है। ट्रंप के दबाव के बाद अब यह देखना होगा कि स्नष्ठ्र इस मामले में क्या कदम उठाता है।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...