गाजा में इजरायल के दो और सैनिक मारे गए, संख्या 86 हुई : आईडीएफ
- 07-Dec-23 01:30 AM
- 0
- 0
तेल अवीव ,07 दिसंबर। इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा है कि गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ लड़ाई में उसके दो और सैनिक मारे गए हैं। ताजा मौतों के साथ, 27 अक्टूबर को गाजा में जमीनी हमले के बाद से मारे गए इजरायली सैनिकों की संख्या बढ़कर 86 हो गई है।
मृत सैनिकों की पहचान पैराट्रूपर्स ब्रिगेड की टोही इकाई के स्टाफ सार्जेंट अमित बोन्ज़ेल (22) और आईडीएफ, डुवदेवन यूनिट के विशिष्ट कमांडो ब्रिगेड के स्टाफ सार्जेंट एलेमन्यू इमैनुएल फेलेके (22) के रूप में हुई है। बोन्ज़ेल बुधवार को कार्रवाई में मारा गया। 5 दिसंबर को दक्षिण गाजा में लड़ाई के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए इमैनुएल फेलेके ने बुधवार को दम तोड़ दिया। आईडीएफ ने यह भी कहा कि लड़ाई में दो और सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...