गाजा में बरस रही -1आग : जमीनी हमले की दहशत में रातों-रात 20,000 फिलिस्तीनियों का पलायन, 28 की मौत

  • 15-Sep-25 10:48 AM

दोहा ,15  सितंबर । एक ओर जहां कतर की राजधानी दोहा में 50 मुस्लिम देशों के नेता इजरायल के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए बैठक कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर गाजा पट्टी में इजरायली हमलों से कोहराम मचा हुआ है। इजरायल की जमीनी हमले की चेतावनी के बीच बीती रात करीब 20,000 खौफजदा फिलिस्तीनियों ने अपने बिस्तर और जरूरी सामान बांधकर गाजा से महा-पलायन कर लिया है। आज सुबह से जारी हमलों में अब तक 28 लोगों के मारे जाने की खबर है।
इजरायल ने गाजा बॉर्डर पर अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है और किसी भी वक्त जमीनी हमले का अंदेशा जताया है। हमलों के खौफ का आलम यह है कि लोग पैदल, गाडिय़ों और जिस भी साधन से संभव हो, बस सुरक्षित निकल जाने की होड़ में हैं। संकट इसलिए भी गहरा गया है क्योंकि निकट भविष्य में हमास और इजरायल के बीच किसी भी तरह के संघर्ष विराम की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है।
दोहा में चल रही बैठक में मुस्लिम देश इजरायल के खिलाफ एक प्रस्ताव लाने पर मंथन कर रहे हैं और दुनिया को अपनी एकता का संदेश देने की कोशिश में हैं। लेकिन इसका इजरायल पर कोई असर होता नहीं दिख रहा। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कहा है कि वह गाजा में सक्रिय एक-एक आतंकवादी को खत्म कर देंगे। वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो की इजरायल में मौजूदगी और नेतन्याहू से उनकी तीन घंटे लंबी मुलाकात ने मुस्लिम देशों की चिंता और बढ़ा दी है।
इजरायल ने कुछ दिन पहले ही उत्तरी गाजा में रहने वाले 10 लाख से ज्यादा फिलिस्तीनियों को दक्षिणी हिस्से में चले जाने की चेतावनी दी थी। लाखों लोग पहले ही पलायन कर चुके हैं, लेकिन लोगों में इस कदर डर है कि वे किसी भी इलाके को सुरक्षित नहीं मान रहे। इस बीच, इजरायल ने अपेक्षाकृत शांत माने जाने वाले वेस्ट बैंक के तुबास और नाबलुस जैसे इलाकों में भी हमले तेज कर दिए हैं, जिससे तनाव और बढ़ गया है।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment