गाजा में मस्जिद पर इजरायल ने की एयर स्ट्राइक, 18 लोगों की मौत, युद्ध की वर्षगांठ मनाने जुटे थे लोग
- 06-Oct-24 12:00 PM
- 0
- 0
येरुशलम ,06 अक्टूबर। इजरायल ने गाजा में एक बार फिर हवाई हमला किया है। जानकारी के मुाताबिक, रविवार सुबह गाजा मस्जिद पर इजरायली हवाई हमले में 18 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए हैं। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब इजरायल-हमास जंग को एक साल पूरे हो रहे हैं। लोग फिलिस्तीनी क्षेत्र में इजरायल के साथ युद्ध की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए इक_ा हुए थे।
हमाल मध्य गाजा पट्टी के डेर अल-बला में अल-अक्सा अस्पताल के पास स्थित मस्जिद पर किया गया है। 7 अक्तूबर को इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू हुए एक साल पूरे होने जा रहे हैं। इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि उसने हमास के आतंकवादियों पर सटीक हमला किया, जो डेर अल बलाह के क्षेत्र में 'शुहादा अल-अक्साÓ मस्जिद के रूप में काम कर रही थी और इसके अंदर हमास का कमांड सेंटर और नियंत्रण केंद्र चल रहा था।
दशकों पुराने इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष उस समय फिर से शुरू हुआ जब हमास के आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हमला किया, जिसमें 1,200 लोग मारे गए। इस दौरान हमास ने लगभग 250 लोगों को बंधक बना दिया। इसके बाद इजरायल ने गाजा पर जो हमले किए उसमें हजारों लोगों की मौत हो गई है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा पर इजरायल के बाद के सैन्य हमले में लगभग 42,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। यह से 23 लाख से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...