गिप्पी ग्रेवाल की सिंह वर्सेज कौर के सीक्वल का ऐलान, शहनाज गिल के साथ जमेगी जोड़ी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा

  • 28-Sep-25 12:00 AM

पंजाबी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म सिंह वर्सेज कौर को काफी पसंद किया गया था। उनकी यह फिल्म 15 फरवरी, 2013 को रिलीज हुई थी और बाक्स आफिस पर यह सुपरहिट साबित हुई। इसमें सुरवीन चावला, रोहित खुराना और बिाू ढिल्लों ने भी अहम भूमिका निभाई थी। अब लगभग 12 साल बाद सिंह वर्सेज कौर के सीक्वल का ऐलान हो गया है। इसके साथ सिंह वर्सेज कौर 2 की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है।सिंह वर्सेज कौर 2 में गिप्पी को जोड़ी शहनाज गिल के साथ बनी है। इससे पहले दोनों सितारे फिल्म डाका में साथ काम कर चुके हैं, जो 2019 में रिलीज हुई थी। नवनीत सिंह ने सिंह वर्सेज कौर 2 के निर्देशन की कमान संभाली है। गिप्पी ग्रेवाल, रवनीत कौर ग्रेवाल, श्रीकांत मोहता और महेंद्र सोनी इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को लिए तैयार। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment