
गुजरात के पोरबंदर में चावल और चीनी से लदे मालवाहक जहाज में भीषण आग लगी
- 22-Sep-25 07:56 AM
- 0
- 0
अहमदाबाद,22 सितंबर (आरएनएस)। गुजरात के पोरबंदर में सोमवार को चावल और चीनी से लदे मालवाहक जहाज में भीषण आग लग गई। घटना के समय जहाज रबंदर सुभाष नगर जेट्टी पर लंगर डाले खड़ा था। आग की सूचना मिलते ही बचाव दल के साथ दमकल की 3 गाडिय़ां घटनास्थल पर पहुंच गईं। आगे की सहायता के लिए एम्बुलेंस और स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई हैं। जहाज जामनगर स्थित एचआरएम एंड संस का बताया जा रहा है।
घटना के समय जहाज समुद्र तट था, लेकिन चावल लदे होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसके बाद उसे समुद्र के बीच में ले जाया गया। घटना के समय जहाज गुजरात से सोमालिया के बोसासो जा रहा था। भीषण आग लगे जहाज का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है। जून में ओमान के तट पर भी एक जहाज में भी भीषण आग लगी थी, जिसके बाद भारतीय नौसेना के आईएनएस तबर ने बचाव कार्य किया था।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...