गुजरात विधानसभा उपचुनाव: कडी में भाजपा ने सीट बचाई, कांग्रेस को हराया

  • 23-Jun-25 09:45 AM

अहमदाबाद,23 जून (आरएनएस)। गुजरात के विधानसभा उपचुनाव में महेसाणा जिले की कडी सीट पर भाजपा उम्मीदवार राजेंद्रकुमार दानेश्वर चावड़ा उर्फ राजूभाई ने जीत दर्ज की है। राजूभाई को 99,742 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के रमेशभाई चावड़ा 60,290 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे हैं। तीसरे स्थान पर आम आदमी पार्टी (आप) के जगदीशभाई गणपतभाई को 3,090 वोट से संतोष करना पड़ा। यह सीट अनुसूचित जाति के तहत सुरक्षित है, जिस पर जीत दर्ज कर भाजपा ने अपनी सीट बचाई है।
कडी में भाजपा विधायक करसनभाई सोलंकी वर्ष 2017 से विधायक थे। उनके निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। यह सीट 2009 में अनुसूचित जाति के तहत सुरक्षित हुई थी, तब कांग्रेस के रमेशभाई चावड़ा ने जीत दर्ज की थी। इससे पहले इस सीट पर भाजपा के नितिनभाई पटेल का कब्जा था। इस सीट पर भाजपा ने कांग्रेस के मुकाबले अधिक बार जीत दर्ज की है। 2017 से यहां भाजपा का कब्जा है।
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment