गूगल भारत में करेगा बड़ा निवेश, इस राज्य में 88,705 करोड़ रुपये से बनेगा डेटा सेंटर

  • 17-Oct-25 02:57 AM

नई दिल्ली ,17 अक्टूबर । गूगल भारत में अब तक का अपना सबसे बड़ा निवेश करने जा रहा है। कंपनी आंध्र प्रदेश राज्य में 10 अरब अमेरिकी डॉलर यानी करीब 88,705 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट करेगी। इस राशि से गूगल देश में एक अत्याधुनिक एआई  डेटा सेंटर कैंपस स्थापित करेगा, जिसमें बड़े पैमाने पर डेटा स्टोर और प्रोसेस किया जाएगा। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है।
आंध्र प्रदेश के मंत्री ने बताया कि अल्फाबेट इंक के तहत काम करने वाली गूगल कंपनी 1 गीगावाट क्षमता वाले डेटा सेंटर का निर्माण करेगी। इस परियोजना को लेकर राज्य सरकार और गूगल के बीच मंगलवार को समझौता होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह एआई डेटा सेंटर कैंपस विशाखापट्टनम में स्थापित किया जाएगा। इस परियोजना के तहत गूगल एआई इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार के साथ-साथ ऊर्जा आपूर्ति और फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क को भी मजबूत करेगा।
गूगल का यह बड़ा कदम ऐसे समय में आया है जब वैश्विक टेक कंपनियों के बीच एआई और क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा तेज हो गई है। अमेजऩ, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा जैसी कंपनियां भी भारत सहित कई देशों में अपने डेटा सेंटर नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रही हैं। ऐसे में गूगल का यह निवेश न केवल भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगा, बल्कि क्षेत्र में रोजगार और तकनीकी विकास के नए अवसर भी पैदा करेगा।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment