गेंद से गदर मचाने के बाद ये क्या बोल गए रविंद्र जडेजा, सरेआम खोल दिया सबसे बड़ा राज

  • 09-Oct-23 08:59 AM

नई दिल्ली ,09 अक्टूबर। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम गेंदबाजों के लिए शानदार रही है। वर्ल्ड कप के पहले मैच में गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम के बल्लेबाज स्पिनर्स के आगे संघर्ष करते नजर आए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह पिच खेल बीतने के साथ-साथ धीमी होते चली जाएगी।
मिचेल मार्श एक बार फिर फ्लॉप रहे और वह बिना खाता खोला ही पवेलियन लौट गए। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभालने का काम किया। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच अच्छी साझेदारी हुई। स्टीव स्मिथ ने 46 तो वही डेविड वार्नर 41 रनों की पारी खेलने में सफल रहे। इन दोनों के अलावा टीम की तरफ से किसी भी बल्लेबाज ने बड़ा स्कोर नहीं बनाया।
रविंद्र जडेजा अपनी गेंद और बल्ले दोनों से ही भारत के लिए इंपैक्ट प्लेयर साबित हुए हैं। पिछले कुछ समय से उनकी फॉर्म को लेकर सवालिया निशान उठाए जा रहे थे। लेकिन वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम के तीन अहम खिलाडिय़ों को पवेलियन भेजने का काम किया। रविंद्र जडेजा की परफॉर्मेंस की बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 199 पर ऑल आउट कर दिया।
जडेजा ने खोला राज
जडेजा से जब इस परफॉर्मेंस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चेन्नई उनका होम ग्राउंड है। चेन्नई की पिच से वह अच्छी तरह से वाकिफ हैं। उन्होंने बताया कि लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए इस मैदान की उन्हें अच्छी समझ हो गई है। वह बस सही लाइन और लैंथ पर गेंदबाजी करते रहे और विकेट मिलता चला गया।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment