
गोलमाल 5 की रिलीज डेट आउट?, कॉमेडी जोनर में स्त्री 3 समेत इन फिल्मों के नए पार्ट भी जल्द देंगे थिएटर्स में दस्तक
- 18-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
गोलमाल के फैंस अब सातवें आसमान पर जा सकते हैं क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी फेवरेट फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त गोलमाल 5 पर काम चल रहा है. यह अब तक की सबसे लोकप्रिय और सुपरहिट फ्रेंचाइजी में से एक है. कुछ हफ्ते पहले, जॉनी लीवर ने भी गोलमाल 5 पर काम चलने की हिंट दी है. जोनें फिल्म की रोमांचक अपडेट्स के बारे में.रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शेट्टी गोलमाल 5 के लिए अजय देवगन के साथ फिर से जुडऩे के लिए तैयार हैं. बता दें यह फिल्म फरवरी/मार्च 2026 तक फ्लोर पर आ जाएगी और 2027 की पहली छमाही में बड़े पर्दे पर आएगी. रोहित शेट्टी फिलहाल मुंबई में जॉन अब्राहम के साथ राकेश मारिया की बायोपिक की शूटिंग कर रहे हैं और सितंबर 2025 तक इसे खत्म कर देंगे. वे इस साल के अंत तक एडिट को लॉक करने के लिए तैयार हैं, ताकि 2026 की शुरुआत में इसे रिलीज किया जा सके. राकेश मारिया की बायोपिक पर काम पूरा करने के तुरंत बाद, रोहित गोलमाल 5 की तैयारी में लग जाएंगे और इसे फरवरी/मार्च 2026 तक फ्लोर पर ले जाएंगे.दूसरी ओर राइटर्स गोलमाल 5 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहा है जिसे सितंबर 2025 तक लॉक किए जाने की उम्मीद है. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित गोलमाल सीरीज कुछ दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके किरदार ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर हैं. इसकी पहली चार फिल्मों गोलमाल: फन अनलिमिटेड (2006), गोलमाल रिटर्न्स (2008), गोलमाल 3 (2010), और गोलमाल अगेन (2017) को दर्शकों का खूब प्यार मिला और अब दर्शक इसकी पांचवीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. कास्ट की बात करें तो फिल्म में अजय देवगन के साथ अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े और जॉनी लीवर जैसे कलाकार फिर से नजर आएंगे. बाकी की चीजें ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद सामने आएंगी.अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों इस फिल्म में एक साथ नजर आएंगे. जिससे कॉमेडी और कोर्ट रूम ड्रामा का मजा दोगुना हो जाएगा. इसे सुभाष कपूर ने लिखा और निर्देशित किया है. यह जॉली एलएलबी सीरीज की तीसरी किस्त और जॉली एलएलबी 2 की अगली कड़ी है. फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, अमृता राव, हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला और अन्नू कपूर हैं.यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली है.लोकप्रिय हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त कंफर्म हो चुकी है और इसे अगस्त 2027 में रिलीज किया जाना तय है. यह फिल्म मैडॉक सुपरनैचुरल सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा है. इसमें श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना के अपने किरदारों को फिर से निभाने की उम्मीद है. अक्षय कुमार के भी खलनायक के रूप में वापसी करने की पुष्टि हो चुकी है. इसकी कहानी स्त्री 2 के क्लाईमैक्स के आगे की कहानी हो सकती है.वेलकम एक भारतीय कॉमेडी फिल्म सीरीज है, जिसका निर्माण फिरोज नाडियाडवाला ने किया है और इसका निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है. इसका पहला पार्ट वेलकम 21 दिसंबर 2007 को रिलीज हुआ था और दूसरा भाग वेलकम बैक 4 सितंबर 2015 को रिलीज हुआ था. वेलकम टू द जंगल इसका तीसरा पार्ट है और यह 26 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाला है.हेरा फेरी फिल्म सीरीज की तीसरी किस्त है, जिसमें अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी अपने किरदारों को निभाने के लिए तैयार हैं. फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है और इसका निर्माण फिरोज ए. नाडियाडवाला ने किया है. हालांकि 2026 में रिलीज होने की अटकलें थीं, लेकिन उम्मीद है कि 2026 के तक प्रोडक्शन का काम पूरा हो जाएगा और 2027 में रिलीज होने की उम्मीद है.
Related Articles
Comments
- No Comments...