गोलीबारी से दहला पंजाब, कारोबारी के घर 15 राउंड फायरिंग, 5 करोड़ की मांगी फिरौती

  • 19-Oct-25 12:52 PM

लुधियाना 19 Oct, (Rns)- पंजाब के लुधियाना में रविवार सनसनीखेज वारदात हुई। बाइक सवार दो बदमाशों ने एक रियल एस्टेट कारोबारी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान 15 राउंड गोलियां चलीं, जिससे घर की बालकनी के शीशे चकनाचूर हो गए। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

मौके से पुलिस को एक धमकी भरी पर्ची भी मिली है, जिस पर “कैलाश चौधरी ग्रुप – 5 करोड़” लिखा हुआ था। कारोबारी नंद लाल, जो 2006 में सेना से सूबेदार पद से रिटायर हुए हैं, ने इस बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस और सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे। इलाके की घेराबंदी कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल फायरिंग करने वाले बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है।

कारोबारी ने सुरक्षा की मांग की
नंद लाल ने बताया कि वे उस वक्त अपने रिश्तेदार के साथ घर पर मौजूद थे जबकि परिवार दीपावली पर राजस्थान गया हुआ था। उन्होंने कहा, “15 खाली कारतूस और एक जिंदा गोली मौके से मिली है। मेरा किसी कैलाश चौधरी नाम के व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है। मैंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है ताकि जब तक मामला शांत नहीं होता, तब तक सुरक्षा दी जाए।”




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment