ग्राम बखतपुरा में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, फाइनल मुकाबला पलेरा टीम ने जीता
- 09-Jan-25 08:40 AM
- 0
- 0
टीकमगढ़ ,09 जनवरी। ग्राम पंचायत बखतपुरा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला टीम पलेरा और बखतपुरा के बीच खेला गया। इस मुकाबले के मुख्य अतिथि गोविंद सिंह गौर (गुटई राजा), पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारिता बैंक, टीकमगढ़ रहे, जबकि अति विशिष्ट अतिथि के रूप में गायत्री विनोद वर्मा (चेयरमैन पलेरा), डॉ. अमर सिंह राजपूत (जिला कार्यवाहक कांग्रेस कमेटी टीकमगढ़), ब्लॉक अध्यक्ष पलेरा राजू राय, एडवोकेट मोहन अहिरवार, पार्षद मानसिंह राय और कमलेश पार्षद भी मौजूद थे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पलेरा टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और 16 ओवर में 173 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बखतपुरा टीम मात्र 35 रनों पर ही ऑल-आउट हो गई। इस बेहतरीन मैच के दौरान मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतू राय और मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार राकेश राजपूत को दिया गया।
यह क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन अशफाक मंसूरी, मोंटी यादव, राहुल राजपूत टीला, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी दिनेश कुमार निरंजन (किसान नेता), कपिल साहू, शाहरुख खान, विक्रम राय, केपी यादव, डॉ. अरविंद लोधी, अरविंद यादव, किदारी यादव, इंद्रपाल पाल, राकेश पाल और अन्य के द्वारा किया गया था। टूर्नामेंट में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए एक आर्केस्ट्रा प्रोग्राम भी आयोजित किया गया, जिसे सैकड़ों की संख्या में दर्शकों ने देखा और आनंद लिया। टूर्नामेंट के समापन पर दिनेश कुमार निरंजन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...