घरवाले कर रहे थे बेटे के सिर पर सेहरा सजाने की तैयारी, कैप्टन शुभम ने पी लिया शहादत का जाम

  • 23-Nov-23 12:01 PM

आगरा 23 Nov, (Rns)-राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में आगरा के सपूत कैप्टन शुभम गुप्ता शहीद हो गए हैं। बेटे की शहादत की जानकारी जैसे ही सेना के अफसरों ने पिता बसंत गुप्ता को दी, उनकी आंखें आंसुओं में डूब गईं। पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। फौजी की वर्दी में बेटे को देखकर पिता बसंत गुप्ता का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता था। वह इस साल शुभम के सिर पर सेहरा सजाने की तैयारी कर रहे थे कि बेटे के बलिदान होने की खबर आ गई। दिवाली पर शुभम की अपने छोटे भाई ऋषभ, मां और पिता से वीडियो कॉल पर बात हुई थी। शुभम ने अपनी मां से अगले सप्ताह आने की बात कही थी। घर वाले शुभम का इंतजार कर रहे थे।

इधर पिता बसंत गुप्ता शुभम की शादी की तैयारियों में लगे थे। शुभम के आने पर उसकी सगाई का कार्यक्रम होना था, लेकिन शुभम तो नहीं आया खबर आई उसके बलिदान की। मुख्यमंत्री योगी ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के क सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद शुभम गुप्ता के नाम पर करने की भी घोषणा की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment