
घर पर नेचुरल मेकअप फिक्सर कैसे बनाएं? यहां जानें होममेड मेकअप सेटिंग स्प्रे बनाने का तरीका
- 29-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
आजकल ज्यादातर महिलाएं सुंदर दिखने के मेकअप का यूज करती हैं. लेकिन लंबे समय तक मेकअप को चेहरे पर फिक्स रखना थोड़ा मुश्किल होता है. धूप, धूल और पसीना आने की वजह से मेकअप थोड़ी देर बाद हटना शुरू हो जाता है. ऐसे में मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाए रखना किसी टास्क से कम नहीं होता. इसलिए कई महिलाएं मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए मेकअप फिक्सर का इस्तेमाल करती हैं. यूं तो बाजार में कई तरह के मेकअप फिक्सर मिलते हैं. लेकिन इन सभी में केमिकल होते हैं. साथ ही इन्हें खरीदने में पैसे भी अच्छे-खासे खर्च होते हैं. ऐसे में अगर आप चेहरे पर नेचुरल मेकअप फिक्सर का लगाना चाहती हैं तो यहां बताए तरीके से आसानी से घर पर उसे तैयार कर सकती हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में. इन चीजों की पड़ेगी जरूरत 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल1/2 कप पानी1/2 चम्मच ग्लिसरीन1-2 चम्मच गुलाब जल1 छोटा स्प्रे बोतलफ्रेश एलोवेरा जेल का इस्तेमालअगर आप घर पर मेकअप फिक्सर बना रही हैं तो कोशिश करें इसमें फ्रेश एलोवेरा जेल का ही यूज करें. लेकिन अगर आप स्टोर से खरीद रही हैं, तो ध्यान दें कि उसमें कोई केमिकल न हो.घर पर मेकअप फिक्सर कैसे बनाएं?सबसे पहले एक बर्तन में फ्रेश एलोवेरा जेल को डाल दें. इसके बाद इसमें पानी और ग्लिसरीन को भी बताई गई मात्रा के अनुसार डाल के मिला लें. अब इसमें गुलाब जल मिला लें. आपका नेचुरल मेकअप फिक्सर बनकर तैयार हो गया है. इसे आप एक स्प्रे बोतल में डाल लें. नेचुरल मेकअप फिक्सर लगाने के फायदेएलोवेरा त्वचा को हाइड्रेट करता है. इसके साथ ही यह मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करता है. गुलाब जल और ग्लिसरीन से स्किन को नमी मिलती है.
Related Articles
Comments
- No Comments...