चिरमिरी में सड़कों पर पसरा अंधेरा महापौर की चुप्पी पर उठे सवाल

  • 02-Oct-25 02:02 AM

चिरमिरी,02 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर निगम की लापरवाही से शहर की सड़कें इन दिनों घोर अंधेरे में डूबी हुई हैं। जगह-जगह लगी स्ट्रीट लाइटें महीनों से बंद पड़ी हैं, लेकिन नगर निगम जिम्मेदारों की नींद अब तक नहीं टूटी है।

अंधेरे से बढ़ रही जनता की मुसीबतें

रात होते ही मुख्य सड़कों से लेकर गली-मोहल्लों तक अंधेरा छा जाता है। राहगीरों को डर के साये में गुजरना पड़ता है। महिलाएँ और छात्राएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं, वहीं आए दिन दुर्घटना का खतरा भी मंडरा रहा है।

शहरवासियों का कहना है कि शिकायतें कई बार दर्ज कराई गईं, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। लोग अब सीधे नगर निगम महापौर श्री राम नरेश जी पर सवाल उठा रहे हैं। जनता का आरोप है कि महापौर जी चुनाव के वक्त बड़े-बड़े वादे करके गए थे, लेकिन अब जनता की समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment