चेन्नई के अरविंद श्रीनिवास बने भारत के सबसे युवा अरबपति, एआई स्टार्टअप से बदली किस्मत

  • 03-Oct-25 09:14 AM

नई दिल्ली ,03 अक्टूबर। चेन्नई में जन्मे अरविंद श्रीनिवास ने एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए भारत के सबसे युवा अरबपति होने का गौरव हासिल किया है। यह जानकारी रू3रू हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 से सामने आई है। श्रीनिवास ने महज कुछ साल पहले 2022 में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (्रढ्ढ) स्टार्टअप की शुरुआत की थी, जिसने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।
श्रीनिवास लोकप्रिय ्रढ्ढ प्लेटफॉर्म 'क्कद्गह्म्श्चद्यद्ग&द्बह्ल4 ्रढ्ढÓ के सीईओ और सह-संस्थापक हैं। हाल के दिनों में इस ्रढ्ढ प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है और इसके सक्रिय यूजर्स की संख्या 2।2 करोड़ तक पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक, अरविंद श्रीनिवास की कुल संपत्ति 21,190 करोड़ रुपये आंकी गई है।
इस प्रतिष्ठित सूची में जेप्टो के सह-संस्थापक कैवल्य वोहरा (22) और आदित पालीचा (23) जैसे अन्य युवा उद्यमियों के नाम भी शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में अब कुल 358 अरबपति हो गए हैं, जबकि 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति वाले लोगों की संख्या 1,687 हो गई है।
7 जून 1994 को चेन्नई में जन्मे अरविंद श्रीनिवास की बचपन से ही विज्ञान और समस्याओं को सुलझाने में गहरी रुचि थी। उन्होंने आईआईटी मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की और इसके बाद बर्कले से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी पूरी की। अपनी रिसर्च के दौरान उन्होंने ट्रांसफॉर्मर-बेस्ड विजन मॉडल जैसे अत्याधुनिक विषयों पर काम किया।
साल 2022 में अरविंद श्रीनिवास ने डेनिस यारात्स और एंडी कोनविंस्की के साथ मिलकर 'क्कद्गह्म्श्चद्यद्ग&द्बह्ल4 ्रढ्ढÓ की नींव रखी। उनका मकसद एक ऐसा चैटबॉट-आधारित सर्च इंजन बनाना था जो लोगों के सवालों के सटीक और सीधे जवाब दे सके। उनका यह आइडिया सफल रहा और आज 'क्कद्गह्म्श्चद्यद्ग&द्बह्ल4 ्रढ्ढÓ के दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स हैं।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment