पाकिस्तान से टेंशन के बीच राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री को किया फोन
- 01-May-25 03:09 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
चेन्नई, 01 मई। पंजाब किंग्स ने 30 अप्रैल को खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ जहां सीएसके प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है वहीं पंजाब अंक तालिका में 13 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के करीब खड़ी है.
मैच के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर पर बड़ा जुर्माना लगाया गया है, क्योंकि उनकी टीम को धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया. चूंकि यह पंजाब का पहला अपराध था, इसलिए अय्यर पर आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस के 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.
आईपीएल ने एक बयान में लिखा, 'पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर जुर्माना लगाया गया है, क्योंकि उनकी टीम ने बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच 49 के दौरान धीमी ओवर-रेट बनाए रखी. चूंकि यह आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.'
धीमी ओवर गति की ही वजह से पंजाब को 19वें ओवर की शुरुआत से पहले सर्कल के अंदर एक अतिरिक्त क्षेत्ररक्षक लाने के लिए भी मजबूर होना पड़ा. इससे पहले, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत, गुजरात टाइटन्स के शुभमन गिल, दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल, राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रजत पाटीदार और मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या को इस सीजन में धीमी ओवर-रेट अपराधों के लिए दंडित किया जा चुका है.
मैच की बात करें तो युजवेंद्र चहल के 4-32 की बदौलत पंजाब ने सीएसके को 190 पर रोक, फिर पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर के 72 (41) और प्रभसिमरन सिंह के 54 (36) रनों की बदौलत पीबीकेएस ने दो गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई. मैच के बाद अय्यर ने कहा, 'मुझे किसी भी मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद है. मुझे लगता है कि जब भी बोर्ड पर बड़ा स्कोर होता है तो मैं बेहतर प्रदर्शन करता हूं और आपको टीम के लिए जिम्मेदारी और गति की जरूरत होती है ताकि बाकी बल्लेबाज पूरी ताकत से खेल सकें.'
अय्यर इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं और वो अब तक 10 मैचों में, 51.42 की औसत और 180.90 की स्ट्राइक-रेट से 360 रन बनाए हैं, जिसमें अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ नाबाद 97 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है. पंजाब किंग्स का अगला मैच अब रविवार, 4 मई को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा.
००
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies