चोटिल पंत के भरोसे क्या टीम इंडिया लॉर्ड्स का किला कर पाएगी फतेह

  • 14-Jul-25 08:57 AM

0-केएल राहुल भी निभाएंगे अहम भूमिका
नई दिल्ली,14 जुलाई। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच के पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 135 रन चाहिए. वहीं इंग्लैंड को जीत हासिल करने के लिए सिर्फ 6 विकेट की जरूरत है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर सभी की निगाहें होंगी.
ऋषभ पंत अपने अटैकिंग बल्लेबाजी के दम पर सभी को हैरान कर सकते हैं. उनका बल्ला अगर इस मैच में चल गया और आते ही मैदान पर छक्के-चौकों की बरसात कर दी तो इंडिया मैच आसानी से जीत सकती है. इसके साथ ही केएल राहुल के ऊपर भी दारोमदार होगा क्योंकि राहुल ने पिछली पारी में शतक लगाया था. ऐसे में वो इस पारी में एक छोर संभाले रखते हैं और बाकी बल्लेबाज अटैक करते हैं तो इंडिया आसानी में मैच का रिजल्स अपनी ओर कर सकती है.
इन दोनों के बीच होने वाली साझेदारी मैच का निर्णय तय कर सकती है. क्रिकेट के जानकारों की मानें तो, पांचवें दिन की कठिन पिच पर लक्ष्य का पीछा करने की भारत की उम्मीदों के लिए केएल राहुल और ऋषभ पंत की साझेदारी बेहद अहम है. राहुल ने पहली पारी में 100 और पंत ने पहली पारी में चोट और दर्द के बावजूद 74 रनों की पारी खेली थी.
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत इंग्लैंड की पहली पारी के 33वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद से अपनी उंगली चोटिल करवा चुके थे. इसके बाद उन्होंने कुछ देर विकेटकीपिंग की लेकिन वो असहज महसूस करने के बाद मैदान से बाहर चले गए. उनकी जगह सब्स्टीट्यूट विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरेल को मैदान पर उतारा गया.
आईसीसी के सेक्शन 24.1.2 के मुताबिक कोई भी सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी गेंदबाजी या बल्लेबाजी या कप्तानी नहीं कर सकता केवल अंपायरों की अनुमति मिलने पर विकेटकीपिंग कर सकता है. 2017 तक सब्स्टीट्यूट विकेटकीपर का नियम नहीं थी. आईसीसी नियमों के मुताबिक सिर्फ सिर पर चोट लगने के बाद कन्कशन सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी मैच में बल्लेबाजी, गेंदबाजी कर सकता है. उनके अलावा किसी भी अन्य प्रकार की चोट पर खिलाड़ी मैच में अंपायर की अनुमति के बाद सिर्फ फील्डिंग ही कर सकता है.
इस मैच में इंग्लैंड और इंडिया दोनों ने अपनी पहली-पहली पारी में 387 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 192 रनों पर ढेर हो गई. भारत जीत के लिए 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट खोकर 58 बना चुकी है. अब मैच के पांचवें दिन लॉर्ड्स टेस्ट का नतीजा सामने आ सकता है.
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment