चौथे डिसऐब्लिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिये चंडीगढ़ की टीम उदयपुर रवाना

  • 15-Oct-24 01:48 AM

चंडीगढ़ 15 Oct, । डिफरेंटिली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल आफ इंडिया (डीसीसीआई) द्वारा 15 से 25 अक्तूबर तक उदयपुर राजस्थान में आयोजित किये जा रहे चौथे डिसऐब्लिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिये चंडीगढ़ की टीम रविवार देर रात आयोजन स्थल के लिये रवाना हो गई। टीम की कप्तानी लखबिंदर सिंह को दी गई है। बीसीसीआई समर्थित इस टूर्नामेंट की मेजबानी नारायण सेवा संस्थान कर रही हैं। चंडीगढ़ डी ग्रुप में ओडिशा, वेस्ट बंगाल, विदर्भ, तमिल नाडु और बिहार के साथ है।
टीम इस प्रकार है: लखबिंदर सिंह कप्तान, संजय दत्त, अर्जन देव, देव दत्त, गुरप्रीत, विपिन, कांती, नीरज शर्मा, विक्रमजीत, मोहम्मद इमरान, राजेन्द्र सिंह, राजिन्द्र सिंह, साकिब अनवर, जगदीप सिंह, ज्ञान चंद (कोच) और हरमनप्रीत (मैनेजर)




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment