
छग में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, शराबी पति ने पत्नी सहित दो बच्चों की हत्या कर नदी में दफनाया शव
- 23-Jun-25 02:34 AM
- 0
- 0
0-जांच में जुटी पुलिस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
जशपुर,23 जून (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से हत्या का बड़ा मामला सामने आया हैं। जहा एक शराबी पति ने अपने पत्नी सतेत दो बच्चों की हत्या कर उतियाल नदी में दफना दिया। मिली जानकारी के अनुसार तपकरा पुलिस को सूचना मिला कि एक व्यक्ति प्रमोद गिद्धी शराब के नशे में ग्रामीणों को बोल रहा था कि थाना तपकरा क्षेत्र के साजबहार (उतियाल नदी) में 01 महिला और 02 बच्चों को मारकर नदी के किनारे दफना दिया है, इस सूचना पर पुलिस तत्काल साजबहार (उतियाल नदी) में तस्दीक करने मौके पर गई एवं उभार वाले रेत को हटाकर देखने पर 01 लड़का बच्चा (उम्र लगभग 06 साल) एवं 01 बच्ची (उम्र लगभग 11 साल) का शव मिला एवं कुछ दूर आगे जंगल में 01 महिला (उम्र लगभग 36 साल) का शव मिला, जिसका पहचान परिजनों एवं साजबहार के ग्रामवासियों द्वारा की गई है। मामले में मर्ग कायम कर जॉंच कार्यवाही की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है, मामले में अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण के हर पहलुओं की बारीकी से विवेचना की जा रही है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह द्वारा घटना के संबंध में बताया गया है कि:- प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है, चूंकि संदेही प्रमोद गिद्धी ने ग्रामीणों के समक्ष हत्या करने की बात बोला है एवं वह घटना के बाद से फरार है, अत: मुख्य संदेही प्रथम दृष्टया यही प्रतीत होता है, लेकिन पुलिस द्वारा घटना के सारे संभावित बिन्दुओं पर बारीकी से जॉंच की जा रही है, अंतिम निष्कर्ष जॉंच के बाद ही प्राप्त होगा।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...