छतरपुर में मकान ढहने से 2 लोगों की मौत, नाले में फंसी एंबुलेंस

  • 18-Jul-25 02:01 AM

छतरपुर 18 Jully (Rns) । मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में पिछले 15 घंटे से हो रही तेज बारिश लोगों के लिए आफत बन गई। बारिश से जहां नदी नाले उफान पर है वहीं जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश से जिले में कच्चा मकान ढहने से जहां दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं नाले में एंबुलेंस बह गई। इसी तरह नाले में बहे युवक की तलाश जारी है। जिला शिक्षा केंद्र छतरपुर से प्राप्त संदेश के अनुसार कलेक्टर द्वारा जिले में भारी वर्षा को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया है।

जिले के ग्राम ढिलापुर में रात में सो रही मां बेटी के ऊपर कच्चा मकान ढह गया। इस हादसे में बेटी की मौत हो गई और मां घायल है। इसी तरह ग्राम हतना में घर के अंदर जानवर छोड़ने गए युवक के ऊपर कच्ची दीवार गिर गई। मलबे में दबने से युवक की मौत हो गई। दोनों जगह मलबे में दबने से 2 लोगों की मौत हुई है। घटना ओरछा रोड थाना क्षेत्र की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment