
छत्तीसगढ़ : दो अलग-अलग घटनाओं से फैली सनसनी, घर में सो रहे युवक की हत्या, इधर झाड़ियों में मिली अधजली लाश
- 15-Oct-25 03:00 AM
- 0
- 0
दंतेवाड़ा/बिलासपुर 15 Oct, (Rns) । छत्तीसगढ़ में एक ही दिन दो जिलों से सनसनीखेज घटनाएं सामने आई हैं। दंतेवाड़ा में जहां सोते समय एक युवक की हत्या कर दी गई, वहीं बिलासपुर में झाड़ियों के बीच अधजली लाश मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है। दोनों मामलों में पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर जांच में जुट गई है।
दंतेवाड़ा जिले के बचेली थाना क्षेत्र के बहनार गांव में देर रात एक खौफनाक वारदात हुई। गांव में रहने वाले राजू कर्मा की उस समय हत्या कर दी गई, जब वह अपने घर के आंगन में सो रहा था। अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से उस पर हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब परिजनों ने खून से लथपथ शव देखा तो गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर बचेली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी हुई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...