छावा की आंधी में पहले ही दिन पत्ते की तरह बिछ गई मेरे हस्बैंड की बीवी

  • 23-Feb-25 12:00 AM

इन दिनों अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म छावा सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फिल्म देखकर लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने कह दिया कि छावा की धूम मची हुई है।बहरहाल, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की आंधी के बीच बीते शुक्रवार यानी 21 फरवरी को अर्जुन कपूर की फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी बड़े पर्दे पर आई।आइए जानें टिकट खिड़की पर इसका हाल कैसा रहा।मेरे हसबैंड की बीवी रिलीज के पहले दिन 2 करोड़ भी नहीं कमा पाई। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक इस फिल्म ने महज 1.50 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला है। बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।मेरे हस्बैंड की बीवी को छावा से मुकाबला करना पड़ा है। एक हफ्ते पुरानी छावा बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है, जिससे मेरे हस्बैंड की बीवी का कारोबार काफी प्रभावित हुआ है।मेरे हस्बैंड की बीवी की शुरुआत बेहद फीकी हुई है। इसे छावा से भी कड़ी टक्कर मिल रही है।हालांकि, निर्मातांओं को उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी आएगी।मेरे हसबैंड की बीवी 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। लागत के हिसाब से फिल्म के पहले दिन को कारोबार को संतोषजनक नहीं कहा जा सकता। अगर फिल्म वीकेंड पर शानदार परफॉर्म नहीं कर पाई तो इसके लिए अपना बजट तक वसूलना मुश्किल हो जाएगा।मेरे हस्बैंड की बीवी में अर्जुन के साथ रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर भी हैं। फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है, जो पिछली बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म खेल खेल में लेकर आए थे।मेरे हस्बैंड की बीवी से कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने अभिनेता के तौर पर बॉलीवुड में कदम रखा है। हालांकि, उनकी अदाकारी फिल्म के लिए सबसे कमजोर कड़ी साबित हुई है।वाशु भगनानी और उनके बेटे जैकी भगनानी इस फिल्म के निर्माता हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment