छावा की दहाड़ से गूंजा बॉक्स ऑफिस, विक्की कौशल की फिल्म 600 करोड़ से बस इतने कदम दूर

  • 03-Mar-25 12:00 AM

विक्की कौशल की छावा को थिएटर में रिलीज हुए 15 दिन हो चुके हैं लेकिन दिन ब दिन छावा की गूंज बढ़ती ही जा रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए कई ब्रेक कर चुकी है. वहीं तीसरे शनिवार को फिल्म ने 69.23त्न की ग्रोथ दर्ज की. यानि फिल्म के लिए तीसरा सैटरडे भी सुपरहिट रहा. आइए जानते हैं फिल्म की 16वें दिन की कमाई.विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर छावा वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई थी. जिसके बाद फिल्म ने तीन दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और अब तक फिल्म दुनियाभर में 500 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है. मीडिया ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 16वें दिन फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 69.23त्न ग्रोथ के साथ 22.5 (लगभग) की कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 447.26 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो छावा जल्द ही 600 करोड़ के आंकड़े को पार करेगी. फिलहाल दुनियाभर में फिल्म की कमाई 566 करोड़ हो चुकी है.16वें दिन दुनियाभर में छावा ने 73 करोड़ की कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर 566.5 करोड़ की कमाई कर ली है. बता दें छावा 140 करोड़ के बजट के साथ बनी थी जो वह पहले हफ्ते में ही कमा चुकी है. इसके सा ही छावा विक्की कौशल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. इसने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के लाइफटाइम कलेक्शन (244.14 करोड़) को भी पीछे छोड़ दिया है.छावा में छत्रपति संभाजी महाराज के साहस और गौरव को दिखाया गया है जिनका किरदार विक्की कौशल ने प्ले किया है. विक्की के अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना अहम रोल में हैं. साथ ही आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, डायना पेंटी, विनीत कुमार जैसे कलाकारों ने भी काम किया है. फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, दर्शक और क्रिटीक्स द्वारा फिल्म को ऐसितहासिक घटनाओं की सटीकता के लिए सराहना भी मिली है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment