(रायपुर) मुख्यमंत्री के मिडिया सलाहकार पंकज झा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा
- 18-Oct-25 01:57 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए दो सप्ताह हो चुके हैं. इन दो सप्ताह में फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए. वहीं, दूसरे सप्ताह के आखिरी दिन छावा सफलतापूर्वक 400 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई. 14 फरवरी को रिलीज हुई लक्ष्मण उटेकर निर्देशित इस फिल्म ने 14वें दिन हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 समेत कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित विक्की कौशल की नई फिल्म छावा 2025 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी है. फिल्म पहले ही दिन से ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. 13 दिनों के लंबे अंतराल के बाद, छावा ने 14वें दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपनी पहली बड़ी गिरावट देखी है. हालांकि, अच्छी खबर यह है कि विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना अभिनीत फिल्म ने 400 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है.सैकनिल्क के मुताबिक, छावा अपने पहले दो वीकेंड में 100'00 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही है. दूसरे सोमवार और मंगलवार को विक्की कौशल की फिल्म ने क्रमश: 19.10 करोड़ रुपये और 19.23 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं, शिवरात्रि के मौके पर यानी दूसरे बुधवार को फिल्म ने 25.02 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की. 13 दिनों के बाद पहली बार फिल्म ने कम कमाई की है. रिलीज के 14वें दिन, छावा ने केवल 12 करोड़ रुपये कमाए है. 14 दिनों के बाद भारत में छावा का टोटल कलेक्शन 409.86 करोड़ रुपये हो गया है.सैकनिल्क के मुताबिक, छावा ने 14वें दिन स्त्री 2, जवान और दंगल जैसी बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. छावा ने 14वें दिन 12 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं, स्त्री 2, जवान (हिंदी में) और दंगल ने 14वें दिन क्रमश: 9.75 करोड़ रुपये, 8.6 करोड़ और 8.57 करोड़ का कलेक्शन किया था.लक्ष्मण उटेकर की फिल्म छावा में विक्की कौशल ने मराठा साम्राज्य के राजा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है. रश्मिका मंदाना येसूबाई भोसले के किरदार में नजर आ रही हैं, जबकि अक्षय खन्ना मुगल शासक औरंगजेब की भूमिका निभा रहे हैं. इनके अलावा फिल्म में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार सिंह, नील भूपालम, डायना पेंटी और प्रदीप रावत जैसे बेहतरीन कलाकार भी अहम किरदार कर रहे हैं.
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies