छावा ने दूसरे दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई, 2 ही दिन में सिनेमाघरों में मचाई धूम

  • 17-Feb-25 12:00 AM

14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली छावा वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होने वाली बिगेस्ट ओपनर बनकर उभरी. फिल्म ने पहले ही दिन ? 33.10 करोड़ का बिजनेस कर गली बॉय का रिकॉर्ड तोड़ दिया. जबरदस्त ओपनिंग करने के बाद विक्की की फिल्म ने दूसरे दिन भी शानदार कमाई की है, जानें फिल्म का दो दिनों का कलेक्शन.विक्की कौशल की छावा ने पहले दिन ? 33.1 करोड़ रूपये कमाए. वहीं दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने कमाई में बढ़त दर्ज करते हुए ? 36.5 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही फिल्म का दो दिनों का कलेक्शन ? 69.6 करोड़ हो गया है. फिल्म ने सिनेमाघरों में ओवरऑल 50.39त्न ऑक्यूपेंसी दर्ज की. सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी नाइट शोज में दर्ज की गई. छावा, कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड, लवयापा और बैडएस रविकुमार का सामना कर रही है. वहीं सनम तेरी कसम की री रिलीज से भी फिल्म का क्लैश है. इसके बावजूद फिल्म ने दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. अगर तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन ? 30 करोड़ से ऊपर से रहा तो फिल्म का वीकेंड कलेक्शन ? 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.विक्की कौशल की फिल्म ? 33.1 करोड़ के कलेक्शन के साथ वैलेंटाइन वीक की बिगेस्ट ओपनर बन गई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की गली बॉय के नाम था. गली बॉय 2019 में रिलीज हुई थी और इसने ? 19.40 करोड़ की ओपनिंग की थी.छावा ने साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बनी है इसने अक्षय कुमार और वीर पहाडिय़ा की गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई स्काई फोर्स को पीछे छोड़ा है. स्काई फोर्स ने पहले दिन ? 15.30 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग की थी.यह फिल्म विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है इसने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की कमाई को पछाड़ते हुए ये कारनामा किया है जिसने ? 8.20 करोड़ की कमाई की थी.छावा ने कई हिस्टोरिकल पीरियड फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन को भी धूल चटाई है. फिल्म ने पद्मावत (? 24 करोड़), बाजीराव मस्तानी (? 12.80 करोड़), केसरी (? 21.06 करोड़) और तान्हाजी (? 15.10) करोड़ को पीछे छोड़ दिया है.विक्की कौशल ने अपनी फिल्म बैड न्यूज के नेट लाइफ टाइम को कलेक्शन को 2 दिनों में पछाड़ दिया है. बैड न्यूज 64.51 करोड़ का घरेलू कलेक्शन किया था.छावा छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी है जिन्होंने क्रूर मुगल शासक औरंगजेब से मराठा साम्राज्य की रक्षा की और अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए. फिल्म में विक्की कौशल ने लीड रोल प्ले किया है. उनकी पत्नी के रूप में रश्मिका मंदाना ने महारानी येसूबाई भोंसले का किरदार निभाया है. फिल्म में औरंगजेब का किरदार अक्षय खन्ना ने निभाया है. छावा को लक्ष्मण उटेकर ने निर्देशित किया है और इसे मैडोक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment