छावा वाले दिनेश विजान 2 नए यूनिवर्स लाने को तैयार, महावतार से विक्की कौशल मचाएंगे धमाल

  • 25-Jul-25 12:00 AM

स्त्री 2 और छावा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर चुके निर्माता दिनेश विजान एक ओर जहां अपने सुपरनेचुरल यूनिवर्स के तहत कई हॉरर और हॉरर कॉमेडी फिल्में दर्शकों के बीच पेश करने वाले हैं, वहीं खबर है कि वह 2 और नए सिनेमाई यूनिवर्स लेकर आ रहे हैं। दिनेश अपनी प्रोडक्शन कंपनी मैडॉक फिल्म्स का दायरा और बढ़ाने जा रहे हैं और इसके लिए पहले से वो धांसू तैयारी कर चुके हैं।मैडॉक फिल्म्स 2 एकदम नई फ्रेंचाइजी की शुरुआत करने की तैयारी कर रहा है। हॉरर-कॉमेडी जगत में सिक्का जमा चुका ये प्रोडक्शन हाउस अब अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर कदम आगे बढ़ा रहा है।रिपोर्ट के मुताबिक, मैडॉक फिल्म्स पिछले 2 साल से बिना किसी शोर-शराबे के द अरेबियन नाइट्स पर आधारित एक फैंटेसी यूनिवर्स बनाने की तगड़ी तैयारी कर रहा है। इस यूनिवर्स के जरिए दर्शकों के लिए लोकप्रिय लोककथाएं पर्दे पर देखने को मिलेंगी।इस ट्रायलॉजी की शुरुआत अली बाबा एंड द फोर्टी थीव्स से होगी। उसके बाद अलादीन और जादुई चिराग और अंत में आएगी सिंबाद द सेलर। हर किस्त में जादू, रोमांच और सांस्कृतिक विरासत का मिश्रण के साथ कहानी कहने का ऐसा रोमांचक स्तर देखने को मिलेगा, जो भारतीय सिनेमा में शायद ही पहले कभी देखने को मिला होगा। अली बाबा एंड द फोर्टी थीव्स की शूटिंग इसी साल शुरू होने की उम्मीद है।अलिफ लैला को ही अंग्रेजी में अरेबियन नाइट्स कहते हैं। दरअसल, यह अरब देशों की कहानियों की एक सीरीज है, जो कि मूल रूप से फारसी भाषा में अलिफ लैला शीर्षक से रची गईं थी। अलिफ लैला की अमूमन कहानियों में प्राचीन भारत, ईरान तथा अरब देशों की पौराणिक कथाओं का संग्रह है। ये कहानियां कल्पनाओं, तिलस्मी शक्तियों तथा जादुई किस्सों से भरी हुई हैं। इन्हें किसी एक लेखक ने नहीं, बल्कि कई लेखकों ने रचा है।इसके साथ ही मैडॉक चिरंजीवी यूनिवर्स का कॉन्सेप्ट भी तैयार कर रहा है, जो हिंदू कथाओं के अमर पात्रों पर केंद्रित एक पौराणिक सीरीज होगी। मैडॉक रामायण से प्रेरणा लेकर इस यूनिवर्स के तहत रामायण और महाभारत जैसे महाकाव्यों के अमर पात्रों पर भी फिल्में बनाने का योजना बना चुका है। इस यूनिवर्स की शुरुआत विक्की कौशल की अगली फिल्म महावतार होगी, जो भगवान विष्णु के 10 अवतारों में से एक वीर योद्धा चिरंजीवी परशुराम की कहानी कहती है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment