
जगदलपुर में छोड़ी गई गायों को लेकर सख्त रुख, पशुपालकों पर होगी कार्रवाई*
- 10-Jul-25 03:37 AM
- 0
- 0
जगदलपुरनगर केशव4 सल्होत्रा, (आर लएनएस) 10 जुलाई|
निगम जगदलपुर जल्द ही शहर में आवारा घूम रही गायों की सुरक्षा के लिए एक विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है। महापौर संजय पांडे के निर्देशन में चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य सड़कों पर छोड़ी गई गायों को सुरक्षित स्थानों, जैसे गौशालाओं, में पहुंचाना है।
शहर में लगातार बढ़ रही आवारा पशुओं की संख्या पर आम जनता और जनप्रतिनिधियों ने चिंता जताई है। राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा ने कहा कि सड़कों पर जानवरों को यूं ही छोड़ना न केवल ट्रैफिक के लिए खतरनाक है, बल्कि यह पशुओं के प्रति अमानवीय व्यवहार भी है।
उन्होंने साफ किया कि जो पशुपालक जानबूझकर गायों को सड़कों पर छोड़ते हैं, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत जुर्माना लगाने जैसी सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नियमित निगरानी रखें और जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई करें।
नगर निगम आयुक्त प्रवीण वर्मा ने बताया कि एक विशेष अभियान चलाकर शहर की सड़कों से गायों को गौशालाओं में भेजा जाएगा और वहां उनके लिए चारे और पानी की समुचित व्यवस्था की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...