.jpg)
जगदलपुर में विशेष ग्राम सभाओं का किया गया आयोजन गांधी जयंती पर बस्तर में
- 02-Oct-25 02:40 AM
- 0
- 0
केशव सल्होत्रा =
जगदलपुर,02 अक्टूबर (आरएनएस) महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर गुरुवार 2 अक्टूबर को बस्तर जिले की ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का विशेष आयोजन किया गया। इन ग्राम सभाओं में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यह आयोजन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और उनके 'ग्राम स्वराज्य' के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था। ग्राम सभाओं में स्वच्छता, जल संरक्षण, सामाजिक सद्भाव और विकास कार्यों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की गई।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की और अपनी समस्याओं और सुझावों को रखा। इस दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले आगामी विकास कार्यों की रूपरेखा भी तैयार की गई। जिले के अधिकारियों ने बताया कि गांधी जयंती के मौके पर ग्राम सभाओं का आयोजन लोकतंत्र को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया, ताकि योजनाओं के निर्माण और क्रियान्वयन में जनभागीदारी सुनिश्चित हो सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...