
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा से सांसद रामप्रीत मंडल ने जनसेवा के मुद्दों पर चर्चा की
- 30-Sep-25 01:56 AM
- 0
- 0
पटना , 30 सितंबर(आरएनएस)। जद (यू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा से आज सुबह उनके अररिया संग्राम (झंझारपुर, मधुबनी) स्थित आवास पर सांसद रामप्रीत मंडल सहित मिथिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए स्नेहीजनों और कार्यकर्ता साथियों ने मुलाकात की। इस अवसर पर जनहित और राज्यहित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। इस मौके पर लोगों की समस्याओं के समाधान का यथोचित प्रयास किया गया। संजय कुमार झा ने कार्यकर्ताओं और स्नेहीजनों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और उनके निवारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई और इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर सांसद रामप्रीत मंडल के अलावा मिथिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए स्नेहीजनों और कार्यकर्ता साथियों ने भाग लिया। सभी ने श्री झा के साथ जनहित के मुद्दों पर अपने विचार साझा किए और समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव दिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...