
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में 5 दिन से लापता सेना के जवान का मिला शव, एक की अब भी तलाश जारी
- 10-Oct-25 07:32 AM
- 0
- 0
अनंतनाग 10 Oct, (Rns) : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में लापता दो जवानों की तलाश में सेना का सर्च अभियान जारी है। इनमें से एक जवान का शव कोकरनाग के गडोले इलाके के घने जंगलों से बरामद हुआ है, जबकि दूसरे जवान की तलाश अब भी जारी है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि जवान की मौत हाइपोथर्मिया यानी अत्यधिक ठंड की वजह से हुई है।
सेना पिछले पांच दिनों से लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही थी। दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग के ऊपरी इलाकों में चल रहे आतंकवाद-रोधी अभियान के दौरान दोनों जवानों का संपर्क टूट गया था। फिलहाल मृत जवान की पहचान आधिकारिक रूप से सार्वजनिक नहीं की गई है। हालांकि उसके पास से सर्विस वेपन और अन्य जरूरी उपकरण मिले हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि वह ऑपरेशन में शामिल था।
सेना के सूत्रों के अनुसार, इलाके में हाल ही में भारी बर्फबारी हुई थी, जिसके कारण तापमान अचानक काफी नीचे चला गया। प्राथमिक जांच में यही कारण सामने आया है कि मौसम की कठोर परिस्थितियों के चलते जवान की जान गई। दूसरे जवान की तलाश के लिए सेना की कई टीमें जंगलों में तलाशी अभियान चला रही हैं। सर्च ऑपरेशन में हेलीकॉप्टर और ड्रोन की भी मदद ली जा रही है ताकि किसी सुराग का जल्दी पता लगाया जा सके।
बताया जा रहा है कि गडोले के जंगलों में हाल के दिनों में आतंकियों की गतिविधि देखी गई थी। इन्हीं आतंकियों की तलाश में यह सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। इसी दौरान जवानों का संपर्क बेस कैंप से टूट गया।
गौरतलब है कि कोकरनाग का यही इलाका 2023 में भी एक बड़ी मुठभेड़ का गवाह रहा था, जब सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष डोनचक और पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं मुजम्मिल शहीद हो गए थे। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने इन जंगलों में पहले भी अपने ठिकाने बनाए थे। हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन खराब मौसम और धुंध का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सेना ने अब तक घुसपैठ की हर कोशिश को विफल किया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...