जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़, जैश आतंकी घेरे गए

  • 26-Jun-25 07:36 AM

उधमपुर,26 जून (आरएनएस)। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हो रही है। मुठभेड़ बसंतगढ़ के कुरु नाला इलाके में हो रही है, जहां सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकियों को घेर लिया है। अभियान पर भारतीय सेना की 6 पैरा स्पेशल फोर्स तैनात है। यहां 3 से 4 आतंकियों के छिपे होने की खबर है।
बसंतगढ़ इलाके में गुरुवार को आतंकियों को देखे जाने की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया था, तभी गोलीबारी शुरू हो गई, जिसका जवाब दिया गया। दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है। अभी सेना की ओर से ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। इससे पहले मंगलवार को राजौरी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास केरी सेक्टर में आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, तभी एक आतंकवादी को मार गिराया गया था।
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment