जम्मू-कश्मीर के बटागुंड त्राल में आतंकी हमला, गैर-कश्मीरी नागरिक को बनाया निशाना; गोलीबारी में घायल

  • 24-Oct-24 07:15 AM

श्रीगनर 24 Oct, (Rns) : जम्मू-कश्मीर (Jammu-kashmir) में एक बार फिर से गैर-कश्मीरी (Non-kashmiri) लोगों को निशाना बनाया गया है। बटागुंड त्राल में हुई गोलीबारी (Firing) में एक शख्स के घायल हो गया है। युवक को घायल अवस्था में इलाज के लिए हॉस्पिटल (injured hospitalised) में भर्ती करवाया गया। बता दें कि कश्मीर के अंदर एक हफ्ते में इस तरह का तीसरा हमला है। पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के शोपियां इलाके में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Terrorist attack in Batagund Tral of Jammu and Kashmir, non-Kashmiri civilian targeted : जम्मू-कश्मीर में संगठित आतंकवाद कम होने के बाद टारगेट किलिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। पिछले साल भी आतंकियों ने अलग-अलग इलाकों में गैर-कश्मीरियों की चुन-चुन कर हत्या की थी। इसी साल फरवरी में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम देते हुए हब्बा कदल इलाके में सिख समुदाय के दो लोगों की हत्या कर दी थी। फरवरी 2023 में आतंकियों ने पुलवामा में एक कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या कर दी थी। वहीं, मई 2023 में आतंकियों ने अनंतनाग के रहने वाले शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं अभी कुछ दिन पहल मजदूरों को निशाना बनाया गया था। इस हमले में 6 मजदूरों और एक डॉक्टर की जान चली गई थी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment