
जयपुर के मंदिर में जागरण के दौरान चाकूबाजी : 10 लोग घायल, पुलिस आरोपी पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार
- 18-Oct-24 07:16 AM
- 0
- 0
जयपुर 18 Oct, (Rns) । जयपुर के करणी विहार इलाके में एक साधारण धार्मिक आयोजन ने अचानक एक हिंसक और खौफनाक मोड़ ले लिया, जब शरद पूर्णिमा के अवसर पर एक मंदिर में चल रहे जागरण के दौरान तेज आवाज को लेकर विवाद बढ़ गया। ये विवाद इतना भयानक हो गया कि वहां मौजूद लोगों पर चाकुओं से हमला कर दिया गया, जिसमें 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रात करीब 10 बजे, जब मंदिर में जागरण का कार्यक्रम चल रहा था और प्रसाद वितरण का समय था, तभी नजदीक ही रहने वाले नसीब चौधरी और उनके बेटे भीष्म चौधरी ने कार्यक्रम की आवाज पर आपत्ति जताई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पिता-पुत्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकुओं से हमला कर दिया। इस हिंसक हमले में शंकर बागड़ा, मुरारीलाल, राम पारीक, लाखन सिंह जादौन, पुष्पेंद्र और दिनेश शर्मा समेत 10 लोग घायल हो गए। ये सभी आरएसएस से जुड़े हैं। हमलावरों ने घायलों के पेट और छाती पर चाकू से वार किए, जिससे पूरे इलाके में खौफ का माहौल बन गया।
घटना के तुरंत बाद, गुस्साई भीड़ ने दिल्ली-अजमेर हाइवे को जाम कर दिया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए मौके पर अतिरिक्त बल तैनात किया और समझाइश के बाद हाइवे का जाम खुलवाया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह हमला एक सोची-समझी साजिश थी, जिसका उद्देश्य इलाके की शांति भंग करना था। लोग यह भी दावा कर रहे हैं कि नसीब चौधरी पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है, और इस हमले के पीछे भी उसका मकसद सिर्फ तेज आवाज से अधिक था। इलाके के भाजपा पार्षद पीयूष किराडू ने इस घटना को लेकर प्रशासन पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, जो लंबे समय से मंदिर परिसर में कब्जा किए बैठे थे।
करणी विहार पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पिता नसीब चौधरी और बेटे भीष्म चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। एडिशनल कमिश्नर (फर्स्ट) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि घटना की जांच के लिए मंदिर परिसर के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि भीष्म चौधरी चाकू और लाठी लेकर मंदिर में घुसता है, जबकि उसके पिता नसीब चौधरी भी उसके साथ थे। मंदिर में एक महिला की भी मौजूदगी देखी गई है, जिसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है।
घटना के बाद घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों की कुशलक्षेम जानने के लिए उद्योगमंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने अस्पताल का दौरा किया और इलाज से संतुष्टि जाहिर की। वहीं, मंदिर में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
Related Articles
Comments
- No Comments...