
जर्मनी के म्यूनिख एयरपोर्ट पर ड्रोन दिखाई देने से हड़कंप, 17 उड़ानें रद्द, 3 हजार से ज्यादा यात्री प्रभावित
- 03-Oct-25 10:34 AM
- 0
- 0
म्यूनिख ,03 अक्टूबर । जर्मनी के दूसरे सबसे व्यस्त हवाई अड्डे म्यूनिख एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम ड्रोन देखे जाने की वजह से अफरातफरी मच गई। सुरक्षा कारणों के चलते एयरपोर्ट को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया, जिससे उड़ान संचालन बाधित हुआ। इस घटना के कारण कम से कम 17 फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं और 15 अन्य उड़ानों को स्टटगार्ट, नूर्नबर्ग, वियना और फ्रैंकफर्ट जैसे नजदीकी शहरों की ओर डायवर्ट किया गया।
म्यूनिख एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, इस घटनाक्रम से करीब 3,000 यात्रियों की यात्रा प्रभावित हुई है। ड्रोन की मौजूदगी के चलते एयर ट्रैफिक को रोकना पड़ा और रात 10 बजकर 18 मिनट (स्थानीय समयानुसार) से उड़ानों के संचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया। एयरपोर्ट क्षेत्र में एक से अधिक ड्रोन देखे जाने की पुष्टि के बाद यह कदम उठाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग को अलर्ट कर दिया गया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ड्रोन कहां से आए और किस उद्देश्य से उड़ाए गए। मामले की जांच जारी है।
गौरतलब है कि म्यूनिख एयरपोर्ट इस साल के पहले छह महीनों में करीब दो करोड़ यात्रियों को सेवाएं दे चुका है और यह जर्मनी के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट्स में से एक माना जाता है। इस तरह की सुरक्षा चूक से न सिर्फ एयरपोर्ट संचालन प्रभावित होता है बल्कि यात्रियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होते हैं।
इस घटना से ठीक पहले म्यूनिख शहर पहले से ही दहशत में था, जब शहर के उत्तरी हिस्से की एक रिहायशी इमारत को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी और वहां कुछ विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई थी। इस कारण शहर का लोकप्रिय त्योहार 'ऑक्टोबरफेस्टÓ भी अस्थायी रूप से रोक दिया गया।
पिछले सप्ताह डेनमार्क में भी इसी तरह की ड्रोन गतिविधियों के कारण कई एयरपोर्ट्स पर उड़ानों को रोका गया था, जिससे करीब 10,000 यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। डेनमार्क सरकार ने इस मामले में किसी देश का नाम तो नहीं लिया, लेकिन प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने संकेत दिया कि इसमें रूस की भूमिका हो सकती है। उन्होंने कहा कि यूरोप को अब अपनी सुरक्षा व्यवस्था और ड्रोन रोधी क्षमता को मजबूत करने की जरूरत है।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...