जसप्रीत बुमराह अगर पांचवें टेस्ट से हुए बाहर तो किसे मिलेगी प्लेइंग-11 में जगह

  • 30-Jul-25 09:00 AM

0-तीन दावेदारों में टक्कर
नई दिल्ली,30 जुलाई। भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल में खेलने वाली है. इस सीरीज में 4 मैचों की समाप्ति के बाद भारत 1-2 से पीछे है. अब टीम इंडिया के पास पांचवां टेस्ट जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करने का मौका होगा.
इससे पहले टीम इंडिया के क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पांचवां टेस्ट नहीं खेलने वाले हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट की मानें तो वर्कलोड मैनेज करने के चलते बुमराह पांचवें टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
अब ऐसे में सवाल उठता है कि अगर जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं होते हैं तो उनकी जगह पर प्लेइंग-11 में किस गेंदबाज को खेलने का मौका मिलेगा. बुमराह की जगह के लिए टीम इंडिया में 3 खिलाडिय़ों के बीच टक्कर होने वाली है. ये तीन खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अर्शदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और होने वाले है.
इस सीरीज में आकाशदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 मैच खेले हैं. प्रसिद्ध ने पहला और दूसरा टेस्ट खेला लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा और उन्होंने जमकर रन लुटाए. उनके नाम 2 मैच की 4 पारियों में सिर्फ 6 विकेट दर्ज हैं. तो वहीं आकाश ने दूसरा और तीसरा मैच खेला. आकाश ने 2 मैचों में 11 विकेट लिए जिसमें एक फाइव विकेट हॉल भी शामिल था लेकिन वो चोट के चलते चौथे टेस्ट से बाहर हो गए.
अर्शदीप सिंह के पास भी आकाशदीप के चोटिल होने पर मौका था कि वो प्लेइंग-11 में जगह बनाए लेकिन उनका भी बॉलिंग हैंड अभ्यास के दौरान चोटिल हो गया. ऐसे में उन्हें भी चौथे टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा और कवर के तौर पर टीम में शामिल हुए अंशुल कंबोज को टीम में मौका दिया गया.
अब अर्शदीप पूरी तरह फिट है. अगर जसप्रीत बुमराह बाहर होते हैं तो उन्हें पांचवें टेस्ट की प्लेइंग-11 में मौका दिया जा सकता है. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स भी इस ओर इशारा कर रहीं है कि उन्हें प्लेइंग-11 में मौका दिया जा सकता है. अगर उन्हें पांचवें टेस्ट में शामिल किया जाता है तो ये टीम इंडिया के लिए उनका टेस्ट डेब्यू होगा.
हालांकि आकाशदीप भी अब फिट हो चुके हैं. उनको भी प्लेइंग-11 में शामिल करने के पूरे-पूरे चांस है लेकिन चौथे टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले अंशुल कंबोज को बाहर बैठना पड़ सकता है. ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा को मुश्किल ही प्लेइंग-11 में मौका मिलेगा.
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment